नशीले पदार्थों के साथ पकड़े दो तस्कर

मंसूरपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान नशीले पदार्थों के दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से एक लाख रुपये कीमत के चरस-गांजा व भांग की पत्तियां बरामद की गईं हैं। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।


 

पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी सतपाल आंतिल ने बताया कि मंसूरपुर थाना पुलिस ने शाहपुर मोड़ पर चेकिंग के दौरान एक्टिवा सवार दो लोगों को रोका गया। पकड़े गए लोगों में अनुज पुत्र जसबीर सिंह निवासी गांव घासीपुरा और बंटी पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी गांव बेगराजपुर शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से एक एक्टिवा के साथ ही 1.560 किग्रा चरस, 4.380 किग्रा गांजा और 1.820 किग्रा भांग की पत्तियां बरामद की गई हैं। बरामद नशीले पदार्थों की कुल कीमत करीब एक लाख रुपये है। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों के पास से 1.66 लाख रुपये भी नकद बरामद किए गए हैं, जो उन्होने नशीले पदार्थों की बूिक्री से हासिल किए हैं। आरोपी काफी समय से नशीले पदार्थों की तस्करी के धंधे में लिप्त हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है।