ट्रक स्वामी का कत्ल, मुज़फ्फरनगर पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा मुज़फ्फरनगर थाना खतौली पुलिस ने किया ह्त्या के अभियोग का खुलासा, 03 शातिर लूटेरे हत्यारेअभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से 83500 रुपए नकद, 01 मोबाईल फ़ोन, 01 आधार कार्ड] 01 वोटर आई0 डी0 कार्ड बरामद ।खतौली पुलिस पर दिनांक 17.11.2019 को पंजीकृत हत्या के अभियोग की विवेचना में दौरान प्रकाश में आये वांछित 03 शातिर लूटेरे/ हत्यारे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
1. अज्जू पुत्र फैजान राणा निवासी मकान नम्बर 332 मुस्तफा मस्जिद क्रीम नगर सूजडू थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर।
2. सलमान पुत्र सरफराज निवासी कुंगर पट्टी नियर मदरसा सूजडू थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर।
3. बिलाल पुत्र शकील निवासी निवासी कुंगर पट्टी नियर मदरसा सूजडू थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर।
बरामदगी का विवरण*
1. 83500 रुपए नकद ( मृतक अभियुक्त से लूट के )
2. 01 मोबाईल फ़ोन (मृतक का )
3. 01 आधार कार्ड(मृतक का )
4. 01 वोटर आई0 डी0 कार्ड(मृतक का )
हत्या का कारण
दौराने पूछताछ गिरफ्तार अभियुक्त अज्जू उपरोक्त ने बताया कि मृतक जावेद हमारे यहाँ से टमाटर ले जाने का काम करता था तथा रोज मोटी रकम भी ले जाता था, जिससे हमने अपनी अय्याशी के लिए पैसे लूटने की योजना बनाई थी तथा पैसे लूटने के बाद हमारी पहचान न हो इसलिए हमने जावेद की हत्या कर दी और शव को टमाटर केंटर में छिपा दिया था।